शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017

समर्पण

मन कर्म तेरे नाम पर..
सब पुण्य तेरे नाम हो..
है धर्म तुझको समर्पित..
सब मर्म तेरे नाम हो..
सब शब्द तेरे वास्ते..
और अर्थ तेरे नाम हो..
बस एक तेरा नाम और
स्नेह मेरे साथ हो..
-अक्षिणी भटनागर-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें