सोमवार, 6 अगस्त 2018

फिर एक बार

यूपी के एक्सप्रेस वे पर बिखरा
सपा के सच का सीमेंट
बंगाल की सड़कों पर टीएमसी
की गृहयुद्ध की धमकी
यहाँ वहाँ हाथ पैर मारती काँग्रेस
के घोटालों का चिठ्ठा
शिवसेना का शांति दूतों को
आरक्षण  का सब्ज़बाग
यदि यही विपक्ष के हालात हैं तो
2019 में मोदी फिर एक बार है

अक्षिणी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें