शनिवार, 11 अगस्त 2018

मौसम की शाखों पर..

मौसम की शाखों पर
यादों के झूमर
बादल की बाहों में
खुशियों की झालर
सावन के हाथों से
सजती धरती पे
हरियाली की चादर
इन्द्रधनुष के स्वप्निल
रंगों सी ज़िंदगी तू
बहुत खूबसूरत है..

मौसम की शाखों पर
यादों की कश्ती..
बूँदों की सरगम पर ,
चाहों की मस्ती..
भीगी बरखा संग
बातों की बस्ती..
और एक अदद,
चाय की चुस्की..
खूबसूरत है ज़िंदगी..

अक्षिणी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें