आज पूरे हो गए हैं तीन साल..
शुभकामनाएं करें स्वीकार..
बेबाक रहे मोदी जी आप,
बेदाग रही आपकी सरकार..
दुश्मन को हमने दहलाया ख़ूब,
घावों को सबके सहलाया ख़ूब..
'उज्जवला' से चमक रहे गाँव,
'डिमो' का भी अच्छा चला दाँव..
खुल गए हैं सबके खाते,
'जनधन' सब बीमा करवाते..
पारदर्शी रही अपनी सरकार ,
समदर्शी था जिसका व्यवहार..
काबू में आया शेयर बाजार,
देश विदेश में जयजयकार..
बहुत संभल कर चल ली चाल,
फिर दिखाना होगा हमें कमाल..
अब बढ़ाएं थोड़ी रफ़्तार,
म्यान से निकले फिर तलवार..
चुनाव खड़े हैं फिर से द्वार ,
बस बचे हैं दो और साल..
अक्षिणी भटनागर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें