रविवार, 13 अप्रैल 2025

सुनो बिटिया..!

सुनो बिटिया..
सीधे जाना, सीधे आना
अकेले अंधेरे में न जाना
अनजान से बातें मत करना
छोटे कपड़े मत पहनना
मर्दों से पर्दा करना
सँभल कर रहना
नाचना मत, गाना भी मत!
न खुल कर मुस्कुराना
और उसके बाद भी..
अगर तुम्हारे साथ कुछ हो जाए तो 
तो..

हम मोमबत्तियाँ जलाएंगे..
पोस्टर छपवाएंगे..
सुनो बिटिया..
जुल्फें न लहराना..
बाल बाँधे रखना..
बनना मत, सँवरना मत
सादे कपड़े पहनना
आँखें खुली रखना
जागते हुए सोना..
लाली-चोटी न बनाना..
न मन का खाना न पहनना.
और फिर भी अगर कुछ जाए
 तो चिंता मत करना..
हम मोमबत्तियां जलाएंगे..
हम पोस्टर छपवाएंगे..

अक्षिणी..