सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

है आँख नम..

है आँख नम
और खोने का गम
 हैं शब्द कम
और मौन स्तब्ध
बस शोक में तुम
फ़कत रोना नहीं
और जोश में
होश खोना नहीं..
बह गया जो रक्त
वो याद रखना..
छोड़ना नहीं ..
चीर बैरियों की
लाश रखना
भूलना नहीं
इस शहादत की लाज रखना..
है आँख नम
और शब्द कम..

#नमन

अक्षिणी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें