सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

राम तुम्हें फिर आना होगा..

हे राम तुम्हें फिर आना होगा,
सत्य संकल्प निभाना होगा..
ये कलयुग भी दायित्व तुम्हारा है,
इसको भी पार लगाना होगा..
देखो कितने रावण उग आए हैं,
दानव के वंशज मानव बन आए हैं..
नई सीता को अपनाना होगा,
हे राम तुम्हें फिर आना होगा..

~अक्षिणी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें