कुछ तो है जो तुझको-मुझको, सारे जग को साधे है,
कहो राम उसे कहो कृष्ण कहो हरि हर हर हर महादेव..
जिसने धरती-सूरज-चँदा तारे-अंबर बाँधे हैं,
कहो राम उसे कहो कृष्ण कहो
हरि हर हर हर महादेव..
कोई तो है जो सब उपजाए, बाली में दाने डाले है,
कहो राम उसे कहो कृष्ण कहो हरि हर हर हर महादेव..
जब जी चाहे धूप खिलाए,बूँदों में छम-छम नाचे है,
कहो राम उसे कहो कृष्ण कहो
हरि हर हर हर महादेव..
कोई तो है जो माटी गूँधे, माटी में जीवन डाले है,
कहो राम उसे कहो कृष्ण कहो हरि हर हर हर महादेव..
कोई है जो गहे हलाहल, विष अमृत कर जावे है,
कहो राम उसे कहो कृष्ण कहो
हरि हर हर हर महादेव..
~अक्षिणी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें