मंगलवार, 20 जून 2023

चाह कहें..

कभी आह कहें 
कभी वाह कहें,
मन की तुमसे हर चाह कहें..

उच्छाह कहें,
परवाह कहें,
मन की तुमसे सरे राह कहें..

~शिकंजी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें