देखिए जग नाथ आज और
आशीष सबको दीजिए..
दीजिए आतिथ्य अभिसार,
कल्याण जग का कीजिए..
करबद्ध ये विनती नाथ, अब दरस दीनन को दीजिए..
लीजिए हर संताप जग का,और
रमण जग में कीजिए..
हे जगत के नाथ आज बस अरज इतनी सुन लीजिए..
कीजिए रथभ्रमण आज और
चरण-शरण मन लीजिए..
🙏
#रथयात्रा2023
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें