कांग्रेस से कोई सवाल मत पूछना
नोंच लेंगे अपने ही बाल मत पूछना
उधड़ेगी बाल की खाल मत पूछना
कैसे लुटा देश सत्तर साल मत पूछना
एमरजेंसी का बवाल मत पूछना
बोफोर्स और अगस्ता की चाल मत पूछना
भगा दिए एंडरसन लाल मत पूछना
उड़ा दिए हैं देश का गुलाल मत पूछना
किसने लूटा देश का माल मत पूछना..!
कांग्रेस से कोई सवाल मत पूछना
माँ-बेटे के गुलामों का हाल मत पूछना
गाँधी नाम की नकली ढाल मत पूछना
देश को समझा बाप का माल मत पूछना
सरकारी बँगलों का जलाल मत पूछना
कहाँ गया वतन का लाल मत पूछना
कौन पटेल,लाल-बाल-पाल मत पूछना
भिनभिनाती सत्ता की राल मत पूछना
और चमचों का मलाल मत पूछना..
कांग्रेस से अब कोई सवाल मत पूछना..