शनिवार, 22 अप्रैल 2023

तेरी मेरी कहानी..

ये तेरी-मेरी कहानी,
वादे-वफा, वस्ल-ओ-दीदार,
फुरकत कभी फितरत,
अदावत या कि ज़ुर्रत..
जो भी है..
ताकयामत मुहब्बत की कहानी..
मेरी-तेरी जुबानी..

~अक्षिणी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें