सोमवार, 21 जून 2021

सियासत..

इस मुल्क के बाशिंदों की आँखें खुलेंगी,
नकली चेहरों के कुछ नकाब तो हटा दो।

चला रहे हैं ये जिन कंधों पे रख बंदूकें ,
असलियत इनकी किसानों को दिखा दो।

नफरतों की खूब जो कर रहे हैं सियासत,
इन्हें होश में लाओ, हथकड़ियाँ लगा दो।

~अक्षिणी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें