रविवार, 12 जनवरी 2020

कुछ लोग..

गलतफहमी में इस तरह जीया करते हैं कुछ लोग,
शायरी के नाम पर सियासत किया करते हैं कुछ लोग..

शिक्षा के नाम पर बस ऐश किया करते हैं कुछ लोग
यूँ मुल्क का नमक अदा किया करते हैं कुछ लोग..

किस कदर एहसानफरामोश हुआ करते हैं कुछ लोग,
हुकूमत ना मिले तो दंगे किया करते हैं कुछ लोग..

वतन के लिए खूं की दुहाई दिया करते हैं कुछ लोग,
वक्त आए तो दामन छुड़ा लिया करते हैं कुछ लोग..

शेर कहते हैं कभी, गज़ल कहा करते हैं कुछ लोग,
देश की बरबादी पे नज़्म पढ़ा करते हैं कुछ लोग..



अक्षिणी 

2 टिप्‍पणियां: