बुधवार, 11 अक्तूबर 2017

दिल्ली के मालिक..

दिल्ली के मालिक,
चप्पल छाप बिगड़े नवाब,
आम आदमी का झंडा,
ले कर आए थे आप..?
भूल गए..?

दिल्ली के सरकार ज़रा होश में आएं आप,
ये दिल्ली है जनाब ठरकी सुलतान.
किसी एक की हुई न कभी,
कई आए राजा राजे या बादशाह..

दिल्ली के मालिक,
ज़रा होश में आएं आप
आहिस्ता बोलें झूठों के सरदार,
कहीं सुन ना लें असली सरकार

#दिल्ली_मालिक

अक्षिणी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें