किस बात का दशहरा?
नपुंसकों की जय है
नरभक्षियों का समय
न राम ने आना
न रावण का मारा जाना
न गीता का गान कहीं
न सीता का मान कहीं
रावण तो रावण
पुतला तक न जला पाना
न देवियों को चिंता कोई
न देवों का जग से नाता
किस बात का जय घोष?
कैसा धर्मक्षेत्र?
कैसा धर्मयुद्ध?
किस बात का दशहरा?
~अक्षिणी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें