शुक्रवार, 21 मई 2021

शब्द-शब्द..

शब्द-शब्द अश्रु से,
बह रहे ज्यों नैत्र से..
शब्द-शब्द गीत से,
लड़ रहे ज्यों पीर से..
शब्द-शब्द दग्ध से,
जल रहे ज्यों कष्ट से..
शब्द-शब्द तिक्त से,
तर बहे ज्यों रक्त से..
शब्द-शब्द याद के,
कह रहे ज्यों हार के..
शब्द-शब्द पुष्प से,
झर रहे ज्यों प्राण से..

🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें