शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

पहली बारिश

आज टिन पर
रिमझिम की थाप पड़ी है..
 इस सावन की
 पहली मल्हार छिड़ी है..
 नाच उठी हैं छम छम
पायल बूँदों की..
झूम रहे हैं घन घन
बादल बरखा के..
 आज पहली बारिश है..

अक्षिणी..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें