शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

बच्चों को बच्चा रहने दो..

बच्चों को बच्चा रहने दो,
जो मुँह में आए कहने दो..
बच्चों को बच्चा रहने दो,
जो जी में आए करने दो..

हाथ की थाप ना लग पाए,
साँच की आँच ना छू पाए
तप के न कहीं ये पक जाए,
माटी के इन घड़ों को
कच्चा रहने दो..

बच्चों को बच्चा रहने दो..

अक्षिणी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें