यूँ निगाह-ए-ज़िंदगी से उतर जाएंगे एक रोज,
तुझे खबर न होगी..
कि हद-ए-बंदगी से गुज़र जाएंगे एक रोज,
तुझे खबर न होगी..
~शिकंजी
है इत्तिफाक हुजूर,
इत्तिफाक नहीं रखते..
तेरी फिराक़ में हैं,
मगर फिराक़ नहीं रखते..
~शिकंजी
वो शाद-शाद आबाद सही,
मैं नाशाद नहीं..
बराए-नाम मुझे याद नहीं
वो दिलशाद सही..
~शिकंजी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें