गुरुवार, 21 मार्च 2019

हँसगुल्ले

होली है..
हँसोड़ो को हँसगुल्ले मिलेंगे
बतोड़ो को बतगुल्ले
लतोड़ो को लतगुल्ले
मिठोड़ो को रसगुल्ले मिलेंगे
गपोड़ो को गपगुल्ले
दूर रहें मुँहफुल्ले सड़गुल्ले 
उन्हें मिलेंगे 
बड़कुल्ले के दही भल्ले ..
होली है..
~अक्षिणी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें