बुधवार, 4 अक्तूबर 2023

चाहों को किनारे रखिए..

ज़िंदगी बोझ न हो जाए,
चाहों को किनारे रखिए..
जज़्ब-ए-ज़ीस्त जरूरी है,
आहों के सहारे रखिए..

तकदीर के मोहताज हैं,
ख़्वाबों को कुँवारे रखिए..
वक़्त के अंदाज़ अजब,
खुशियों के भुलावे रखिए..

तमाशबीन है ये दुनिया
दरोदीवार बुहारे रखिए..
चेहरों पे चेहरे हैं बहुत,
आईनों को छुपाए रखिए..

~अक्षिणी

मंगलवार, 3 अक्तूबर 2023

Friends forever..!

Mightier than the mights
Rightier than the rights 
They are there as the leading lights

Since the time unknown
Of the young and the grown
For the beauty and the beast
For the pretty and the priest
Of the kings and the crowns
For the yellow and the browns

Books..
my dear friends are friends forever..
Of the sails and the trails
Of the frays and the frails
For the fast and the furious
For quiet and the curious
For the rich and scarce
For the fake and the farce
Free as they fly
Subtle as the sly
Books..
My friends are friends forever..!

~Akshini

सोमवार, 2 अक्तूबर 2023

दो अक्टूबर..

दो अक्टूबर का दिन है महान,
जय जवान जय किसान..


भारत माँ के दो पुत्र महान..
भारत की गर्वी संतान..

गाँधी जी थे सच्चे ईंसान, 
सत्य-अहिंसा का ज्ञान..
शास्त्री जी थे कर्मयोगी,
सादा जीवन थी पहचान..

दो अक्टूबर का दिन है महान
जय जवान जय किसान..

कदम-कदम पर हत्यारे थे..
कदम-कदम पर अँधियारे..
जान हथेली पर रख कर..
दोनों ने भारत की लाज बचाई..

दो अक्टूबर का दिन है महान
जय जवान जय किसान..

अँग्रेज़ी सत्ता का दर्पी शीश झुकाया,
भारत को नयी राह चलाया..

स्वाभिमान की अलख जगाई..
भारत को सच्ची राह दिखाई..

दो अक्टूबर का दिन है महान
जय जवान जय किसान..


आज नया हम प्रण कर जाएँ
सत्य अहिंसा को अपनाएँ..
भारत में फिर विश्वास जगाएँ..
स्वदेशी को हम अपनाएँ..
भारत का हो फिर नव निर्माण.

दो अक्टूबर का दिन है महान
जय जवान जय किसान..
जय विज्ञान, जय अनुसंधान..
जय जय भारत देश महान..

~अक्षिणी